Site icon Hindi Dynamite News

सेंसेक्स में लौटी तेजी, मामूली गिरावट में बंद हुआ निफ्टी

भारी उतार-चढ़ाव के बीच ऊर्जा तथा बैंकिंग क्षेत्र में लिवाली से सोमवार की ऐतिहासिक गिरावट के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 62.45 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की बढ़त में 35,697.40 अंक पर पहुँच गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सेंसेक्स में लौटी तेजी, मामूली गिरावट में बंद हुआ निफ्टी

मुंबई: भारी उतार-चढ़ाव के बीच ऊर्जा तथा बैंकिंग क्षेत्र में लिवाली से सोमवार की ऐतिहासिक गिरावट के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 62.45 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की बढ़त में 35,697.40 अंक पर पहुँच गया।

यह भी पढ़ें: Business News- सोने 190 रुपये टूटा, चाँदी 150 रुपये चमकी

सेंसेक्स के विपरीत निफ्टी दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार 2.55 अंक यानी 0.02 प्रतिशत फिसलकर 01 नवंबर 2018 के बाद के निचले स्तर 10,448.90 अंक पर बंद हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों पर दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.89 प्रतिशत टूटकर 13,395.99 अंक और स्मॉलकैप 0.36 फीसदी की गिरावट में 12,725.15 अंक पर आ गया। (वार्ता) 

Exit mobile version