Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी खबर: महराजगंज में पीएम आवास योजना के तहत जानिये किन लोगों को मिलेगा घर

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में पीएम आवास योजना का सर्वे शुरू हो गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये किन लोगों को मिलेगा घर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ी खबर: महराजगंज में पीएम आवास योजना के तहत जानिये किन लोगों को मिलेगा घर

लक्ष्मीपुर (महराजगंज) पीएम आवास योजना 2024-25 में लाभार्थियों के पात्रता को लेकर लक्ष्मीपुर ब्लॉक में सर्वेयर का प्रशिक्षण कार्य पूरा हो चुका है।गांवों मे पात्र लाभार्थियों का घर -घर सर्वे करके रिपोर्ट शासन को भेजना हैं।

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर मृत्युंजय कुमार ने बताया कि 96 गांवों में 32 सर्वेयरो की ड्यूटी लगाई गई हैं। ये सभी सरकारी कर्मचारी है। प्रत्येक सर्वेयर तीन गांवों का सर्वे करेगा। सभी सर्वेयर का प्रशिक्षण कार्य पूरा हो चुका हैं।

उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों का घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा। BDO ने बताया कि दस बिंदुओं पर अपात्र करने का शासन से गाइडलाइन मिला है।

इस दौरान उन्होंने बताया कि किसी भी बिचौलियों के बहकावे में कतई न आवे इस तरह की कोई भी सूचना तत्काल हमें दें। आवास योजना में पूरी तरह पात्रों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा। लाभार्थी सेल्फ सर्वे भी कर सकता हैं। 

जानिए पात्रता के मानदंड
1- आश्रयहीन परिवार 
2- बेसहारा भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले। 
3- हाथ से मैला ढोने वाले 
4- आदिम जनजातीय समूह
5- वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूर

सर्वे में इन्हें शामिल नहीं किया जाएगा
1- मोटरयुक्त तिपहिया, चारपहिया वाहन वाले

2- मशीनी तिपहिया, चौपहिया कृषि उपकरण वाले
3- 50000 रूपये या इससे अधिक ऋण सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्डधारक। 
4- वे परिवार जिनका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो।
5- सरकार के पास पंजीकृत गैर कृषि उद्यम वाले परिवार।
6- वे परिवार जिनका कोई सदस्य 15000 रुपये से अधिक प्रति माह कमा रहा हो। 
7- आयकर देने वाले परिवार।
8- व्यवसाय कर देने वाले परिवार।
9- ये परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिवित भूमि हो।
10- वे परिवार जिनके पास पांच एकड़ या इससे अधिक भूमि हो। 
11- पक्का दीवाल वाले शेड घर।

Exit mobile version