DN Exclusive: देखिये पूरी सूची- महराजगंज जिले के नये थाने भिटौली में कोतवाली, श्यामदेउरवा, घुघुली और पनियरा थानों के इन-इन गांवों को काटकर किया गया है शामिल, शिकारपुर में खुलेगी नयी पुलिस चौकी

डाइनामाइट न्यूज़ आपको इस वक्त बता रहा है कि महराजगंज जिले के नये थाने भिटौली में कौन-कौन से गांव शामिल किये गये हैं। साथ ही इस नये थाने के अंतर्गत कौन-कौन सी पुलिस चौकियां बनेंगी। एक्सक्लूसिव खबर:

Updated : 11 December 2022, 9:10 PM IST
google-preferred

लखनऊ: महराजगंज जिले में खबर मतलब सिर्फ और सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़। कल रात जब पुलिस के बड़े अफसर जब इस सूचना को छिपा रहे थे तभी डाइनामाइट न्यूज़ ने आपको यह खबर बता दी थी कि शासन ने भिटौली में नये थाने को मंजूरी दे दी है।

अब आपको डाइनामाइट न्यूज़ एक और खबर दे रहा है कि शिकारपुर में एक नयी पुलिस चौकी स्थापित की जायेगी।

नये थाने भिटौली के अंतर्गत आयेंगी 3 पुलिस चौकियां

1. सिसवा मुंशी (अब तक कोतवाली में थी)

2. भिटौली

3. शिकारपुर

डाइनामाइट न्यूज़ अब आपको सबसे बड़ी और पुख्ता खबर बता रहा है कि नये भिटौली थाने के अंतर्गत कुल 62 गांव शामिल किये जाने का शासन ने निर्णय लिया है।

इन 62 गांवों में से सबसे अधिक 35 गांव कोतवाली थाने से काटकर जोड़े जा रहे हैं। इसके अलावा घुघुली थाने से आठ गांव, पनियरा थाने से नौ गांव और श्यामदेउरवा थाने से दस गांवों को काटकर नये भिटौली थाने में जोड़ा जा रहा है।

भिटौली थाने के गावों की पूरी सूची:

 

 

 

 

No related posts found.