महराजगंजः कई दिनों से सिसवा कस्बे के रेलवे स्टेशन, गोपालनगर तिराहा, बैंक रोड और गजरु टोला के आसपास एक पागल बंदर का आतंक छाया हुआ था। जिससे लोगों में दहशत का मौहाल बन गया था। पागल बंदर ने दर्जनों लोगों को काटकर लहुलुहान भी कर चुका है।
यह भी पढ़ें: पागल बंदर के आतंक से फैली दहशत, लोगों का जीना हुआ मुश्किल
शिकायत करने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आखिर उस पागल बंदर को अपने कब्जे में कर ही लिया है। वन विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह 10 बजे गजरु टोला में एक पेड़ पर बैठे हुए उस पागल बंदर को पकड़ने के लिए जाल बिछाकर उसमें खाने का सामान रख दिया। इसके बाद जैसे ही बंदर खाने पहुंचा, जाल सिकुड़ गया और बंदर उसमें फंस गया।
बंदर पकड़े जाने की खबर सुनकर लोगों ने चैन की सांस ली। वहीं वन विभाग की टीम पकड़े हुए पागल बंदर को अपने साथ लेकर चली गई।

