Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली से राजस्थान के लिए शुरू होगी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें क्या पूरा शेड्यूल

भारतीय रेलवे दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करके राजस्थान में रेल संपर्क बढ़ाने की तैयारी..पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली से राजस्थान के लिए शुरू होगी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें क्या पूरा शेड्यूल

दिल्ली: भारतीय रेलवे दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करके राजस्थान में रेल संपर्क बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। इससे यात्रियों का समय बचेगा और सुविधाएं भी बेहतर होंगी। 

नए वंदे भारत ट्रेन 

जानकारी के मुताबिक, उत्तर पश्चिम रेलवे ने बीकानेर-दिल्ली और जयपुर-जोधपुर रूट पर इन हाई-स्पीड ट्रेनों का प्रस्ताव रखा है, जिससे राजस्थान से भारत की राजधानी तक परिवहन नेटवर्क और मजबूत होगा। नए वंदे भारत ट्रेन रूट सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों की शुरुआत से यात्रा का अनुभव आसान और सुविधाजनक हो जाएगा। बीकानेर से दिल्ली। चूरू, रतनगढ़ और लोहारू होते हुए। जयपुर से जोधपुर। अजमेर में रुकते हुए। इसके अलावा, अधिकारी जयपुर-जोधपुर वंदे भारत ट्रेन को जयपुर होते हुए दिल्ली तक बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं, जिससे कनेक्टिविटी में और सुधार हो सकता है।

बीकानेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस

इन ट्रेनों के शुरू होने से यात्रा का समय कम होने की उम्मीद है। बीकानेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रा के समय को 1.5 घंटे कम कर देगी, जिससे दोनों शहरों के बीच की यात्रा केवल 6 घंटे 20 मिनट रह जाएगी। यह बीकानेर से सुबह 5:55 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी के लिए ट्रेन दिल्ली से शाम 4:30 बजे रवाना होगी और रात 10:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

Exit mobile version