Site icon Hindi Dynamite News

दो नेपाली नागरिकों का फरेंदा में हुई स्क्रीनिंग, दोनों व्यक्तियों को सोनौली में किया गया क्वॉरेंटाइन

लखनऊ से नेपाल जा रहे दो नेपाली नागरिकों को फरेंदा पुलिस ने कस्बे के दक्षिणी बाईपास पर रोक लिया। इसकी सूचना पुलिसकर्मियों ने स्वास्थ्य विभाग को दी। डाक्टर मुकेश कुमार गुप्ता व केशव शुक्लकी टीम ने दोनों युवकों की थर्मल स्क्रीनिंग की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दो नेपाली नागरिकों का फरेंदा में हुई स्क्रीनिंग, दोनों व्यक्तियों को सोनौली में किया गया क्वॉरेंटाइन

महराजगंज: लखनऊ से नेपाल जा रहे दो नेपाली नागरिकों को फरेंदा पुलिस ने कस्बे के दक्षिणी बाईपास पर रोक लिया। इसकी सूचना पुलिसकर्मियों ने स्वास्थ्य विभाग को दी। डाक्टर मुकेश कुमार गुप्ता व केशव शुक्लकी टीम ने दोनों युवकों की थर्मल स्क्रीनिंग की।

इसके साथ ही एसआई मनोज यादव ने दोनों युवकों का नाम पता पूछकर उसे अपने रजिस्टर में दर्ज किया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम भंडारी पुत्र यमकांत व रोबिन थापा पुत्र रेगम थापा निवासी बुटवल, नेपाल बताया।

उन्होंने बताया कि वह लखनऊ से अपने घर नेपाल जा रहे थे। कुछ दूरी तो उन लोगों ने पैदल ही तय किया बाकी किसी न किसी साधन से वह फरेंदा तक पहुंचे।

दोनों युवकों की जांच पड़ताल के बाद उन्हें सोनौली भेज दिया गया। जहां उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। 

एसआई मनोज यादव ने कहा कि पुलिस कस्बे में आने जाने वाले लोगों पर विशेष नजर रख रही है। संदिग्ध दिखाई देने पर उन्हें रोककर जांच पड़ताल कराई जा रही है। उसके बाद उन्हें उचित स्थान पर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है।

Exit mobile version