Uttar Pradesh: देर रात से हो रही तेज बारिश ने लुढ़काया ठंड का पारा, कक्षा 8 तक स्कूल हुए बंद

डीएन ब्यूरो

यूपी की राजधानी लखनऊ में देर रात से तेज बारिश हो रही है। जिसकी वजह से लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश की वजह से बढ़ती ठंड के कारण स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



लखनऊ:  राजधानी में कल से मौसम ने करवट ली है। देर रात से हो रही तेज बारिश की वजह से ठंड अचानक बढ़ गई है। जिसकी वजह से लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ेंः लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने संभाला पदभार, पुलिस जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

यह भी पढ़ें | Weather Update: यूपी में करवट ले रहा है मौसम, कई जगहों पर बौछारें पड़ने की आशंका

बढ़ती ठंड के कारण जिला प्रशासन की तरफ से प्री से लेकर कक्षा 8 तक  स्कूल बंद किए गए हैं। ऑफिस और कॉलेज जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। 

फाइल फोटो

बता दें, इससे पहले शीतलहर के चलते ही प्री प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यालय चार जनवरी तक बंद कर दिए गए थे। वहीं, आसपास के जिलों में भी छिटपुट बूंदाबांदी और बदली से मौसम बदल गया। पूर्वांचल में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है।

यह भी पढ़ें | यूपी में झमामझम बारिश, जलभराव से बढ़ी परेशानी, बाढ़ को लेकर योगी सरकार एक्शन मोड में










संबंधित समाचार