Site icon Hindi Dynamite News

Sant Kabir Nagar: कूड़ा निस्तारण केंद्र के विरोध में आक्रोशित हुए ग्रामीण, ईओ और अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

निर्माणाधीन कूड़ा निस्तारण केंद्र का विरोध करते हुए सभासद और ग्रामीणों ने ईओ और अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sant Kabir Nagar: कूड़ा निस्तारण केंद्र के विरोध में आक्रोशित हुए ग्रामीण, ईओ और अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

संत कबीर नगर: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के हैसर नगर पंचायत में निर्माणाधीन कूड़ा निस्तारण केंद्र का विरोध करते हुए सभासद और ग्रामीणों ने ईओ और अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राज्य सरकार के स्वच्छता मिशन के सपनों को साकार करने के लिए नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 में MRFकेंद्र का निर्माण कराया जा रहा है निर्माणधीन केंद्र का विरोध सभासद और स्थानीय लोग कर रहे हैं। आरोप है कि मनमानी तरीके से नियमों को ताख पर रखकर केंद्र का निर्माण हो रहा है। 

लोगों को सता रही है बीमारी की चिंता

आबादी से सटे कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण होने से लोगों को दुर्गंध आने के साथ ही साथ बीमारी की चिंता सता रही है। लोगों का कहना है कि कूड़ा घर को आबादी से 200 मीटर दूर बनाया जाए। स्थानीय लोगों और सभासदों का कहना है कि कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण आबादी के करीब हो रहा है, जिससे दुर्गंध और स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होने का खतरा है। उनका आरोप है कि निर्माण कार्य में नियमों का पालन नहीं किया गया और इसे मनमाने तरीके से कराया जा रहा है।

'कार्रवाई की बात कही'

विरोध कर रहे लोगों के समर्थन में धनघटा विधायक गणेश चंद चौहान भी सामने आए। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर अपर जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा और इस मुद्दे का जल्द समाधान करने की मांग की। विधायक ने कहा कि इस केंद्र के निर्माण से स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए इसे आबादी से दूर स्थानांतरित किया जाए। ऐसे में अपर जिलाधिकारी ने मामले को डीएम से अवगत कराकर कार्रवाई की बात कही है।

स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के सपनों को लेकर जहां नगर पंचायत हैसर बाजार ने संकल्प लिया हुआ है तो वही कूड़ा निस्तारण केंद्र का विरोध होते दिखाई दे रहा है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version