Site icon Hindi Dynamite News

संत कबीर नगर: पुलिस टीम पर हमला करने वाले 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजा जेल

यूपी के संत कबीर नगर में बुधवार को पुलिस टीम पर हमला करने आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
संत कबीर नगर: पुलिस टीम पर हमला करने वाले 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजा जेल

संत कबीर नगर: जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के सेवई पार गांव में मंगलवार को पुलिस टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों को  पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों को जेल भेज दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गत दिवस पूर्व नायब तहसीलदार हरे राम यादव, उप निरीक्षक आशुतोष  त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल प्रमोद राय सहित पुलिसकर्मी पैमाइश हेतु गांव में गए हुए थे । इस दौरान गांव में कुछ लोगों ने एकत्र होकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमें हेड कांस्टेबल प्रमोद राय को काफी चोटें आई। 

सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक धनघटा भारी पुलिस बल के साथ पहुंच । पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी आरोपियों की सरगर्मी से तलाक जारी है।
 

Exit mobile version