संसद भवन: राज्य सभा के निलंबित सांसदों से मिले समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, दिया समर्थन

डीएन ब्यूरो

शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्य सभा के 12 सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन जारी है। गुरूवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने भी निलंबित सांसदों से मुलाकात की और उनको अपना समर्थन दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्य सभा के 12 सांसदों के निलंबन का मामला जोर पकड़ता जा रहा है। गुरूवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक और वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव ने भी संसद भवन में निलंबित सांसदों से मुलाकात की और उन्हें अपना पूरा समर्थन दिया। इस मौके पर मुलायम सिंह यादव ने निलंबित सांसदों से बातचीत की। इस मामले को लेकर विपक्षी दल सत्ताधारी भाजपा पर लगातार हमलावर हैं।

इससे पहले गुरूवार सुबह से ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्षी नेता भी संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दे रहे हैं और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि निलंबन रद्द होने तक वे इसी तरह हर रोज धरना देंगे। 

राज्य सभा के 12 सांसदों के निलंबन को लेकर कल सदन के भीतर भी विपक्ष ने इसी मुद्दे पर जमकर हंगामा काटा, जिसके चलते प्रश्नकाल और शून्यकाल बाधित रहा और राज्यसभा की कार्यवाही नहीं चलने दी।

राज्यसभा से जिन 12 सांसदों को शीतकालीन सत्र के लिये निलंबित किया गया है, उनमें कांग्रेस के 6, शिवसेना के 2 तृणमूल कांग्रेस के 2 सांसद, सीपीएम और सीपीआई के 1-1सांसद शामिल हैं। मानसून सत्र में दुर्व्यवहार के कारण इनको निलंबित किया गया।










संबंधित समाचार