लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बिगड़ती क़ानून व्यवस्था के खिलाफ सपा ने खोला मोर्चा

उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर आरोप लगाए हैं। उन्होनें कहा की सरकार कानून के मोर्चे पर पूरी तरह से फेल हो चुकी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 July 2019, 3:58 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने सपा सांसद आजम खान पर भूमाफिया के तहत सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने यह कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से की है। मगर समाजवादी पार्टी इससे डरने वाली नहीं है।

यह भी पढ़ें: सोनभद्र जा रहे सपा प्रतिनिधि मंडल को जिला प्रशासन ने रोका, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात

राम गोविंद चौधरी ने यूपी के संभल में पुलिस वैन पर हमले और सोनभद्र में जमीनी विवाद में हुई हत्याओं को सरकार की नाकामी करार दिया।

यह भी पढ़ें: सोनभद्र में रोके जाने पर धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी, लिया हिरासत में

नेता प्रतिपक्ष ने पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि दोनों ज़िलों में हुए ये दर्दनाक हादसे खुफिया एजेंसियों की विफलता का जीता जागता सबूत है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था समेत दूसरे मुद्दों पर समाजवादी पार्टी सरकार को घेरने का काम करेगी। 

 

Published : 
  • 19 July 2019, 3:58 PM IST