Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood: दबंग 3 में तीन अलग-अलग भाषाओं में डायलॉग बोलते नजर आएंगे सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान फिल्म दबंग 3 में तीन अलग-अलग भाषाएं बोलते नजर आयेंगे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood: दबंग 3 में तीन अलग-अलग भाषाओं में डायलॉग बोलते नजर आएंगे सलमान खान

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान फिल्म दबंग 3 में कन्नड़, तेलुगू और तमिल बोलते नजर आयेंगे।

यह भी पढ़ें: Bollywood: इंशाअल्लाह में सलमान खान की जगह जब ये हैंडसम हंक आ सकते हैं नजर 

सलमान खान इन दिनों फिल्म ‘दबंग 3’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को हिंदी ही नहीं बल्कि कन्नड़, तेलुगू और तमिल भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म के मोशन पोस्टर्स रिलीज होते ही यह बात कंफर्म हो गई है। मोशन पोस्टर्स में सलमान खुद तीनों भाषाओं में डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं।

हाल ही में फिल्म ‘दबंग 3’ के मोशन पोस्टर को हिंदी सहित तमिल, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में जारी किया गया है। इसमें सलमान खान चुलबुल रॉबिनहुड पांडे के लुक में नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं ‘स्वागत तो करो हमारा’। फिल्म के अन्य मोशन पोस्टर में सलमान खान इसी डायलॉग को तमिल, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में बोलते दिख रहे हैं। मोशन पोस्टर्स में सलमान ने साउथ की भाषाओं का उच्चारण परफेक्ट तरीके से किया है। ऐसा लग ही नहीं रहा है कि सलमान ने पहली बार इन भाषाओं में डबिंग की है। फिल्म में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। 

यह भी पढ़ें:Bollywood: ईशान खट्टर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म की शूटिंग हुई शुरू 

फिल्म में चुलबुल पांडे का युवा किरदार भी नजर आएगा। इसके लिए सलमान ने अपना वजन भी घटाया है। फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं। यह फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है।(वार्ता) 

Exit mobile version