Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan Sainik School Jobs: सैनिक स्कूल में शिक्षण एवं गैर शिक्षण पदों पर निकली भर्ती

राजस्थान चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल में शिक्षण एवं गैर शिक्षण के विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan Sainik School Jobs: सैनिक स्कूल में शिक्षण एवं गैर शिक्षण पदों पर निकली भर्ती

नई दिल्ली: शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी (Job) तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल में शिक्षण (Teaching) एवं गैर शिक्षण (Non-Teaching) के विभिन्न पदों (Post) पर भर्ती (Recruitment) निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (Candidates) आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन (Apply) कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है। 

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 9 पदों को भरना है। 

पदों के नाम
जिसमें टीजीटी टीचर, काउंसलर, लैब असिस्टेंट, नर्सिंग सिस्टर समेत अन्य पद शामिल हैं। 

आवेदन की तिथि
इसके लिए उम्मीदवार 22 और 24 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। 

आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 से 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 से 50 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 अक्तूबर, 2024 के आधार पर की जाएगी।

पात्रता मानदंड
टीजीटी टीचर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। इसके अलावा, बीएड और सीटेट पास होना भी जरूरी है। अन्य पदों के लिए 12वीं/10वीं और संबंधित फील्ड से ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री /डिप्लोमा/नर्सिंग डिप्लोमा आदि किया होना जरूरी है।  

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद इंटरव्यू, स्किल टेस्ट/प्रोफिशिएंसी टेस्ट के जरिए उनका चयन किया जाएगा।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

 

Exit mobile version