सहतवार: सरजू नदी में डूबे युवक का शव बरामद, पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा

उत्तर प्रदेश के सहतवार में सरजू नदी में डूबे युवक का दूसरे दिन रेवती से आये गोताखोरों की सहायता से शव मिला है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 May 2024, 9:53 AM IST

सहतवार: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के सहतवार में मंगलवार को दिन में सहजानंद घाट पर सरजू नदी में डूबे युवक का दूसरे दिन रेवती से आये गोताखोरों की सहायता से शव डूबने के स्थान से लगभग 25 मी पूरब दिशा में मिल गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक महाराजपुर निवासी विकास सिंह मंगलवार की शाम सरयू नदी के किनारे शाहजानन्द घाट पर नहा रहा था तभी उसका अचानक पैर फिसल गया। जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

दूसरे दिन उसका शव डूबने के स्थान लगभग 25 मी पुरब दिशा में मिल गया।  वही उनके परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। विकास दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था। सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलाचिकित्सालय भेज दिया।

Published : 
  • 23 May 2024, 9:53 AM IST