Site icon Hindi Dynamite News

सहारनपुर: युवक ने बहन के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, वारदात से मचा हड़कंप

यूपी के सहारनपुर में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी बहन के प्रेमी और उसके भाई पर घर में घुसकर हमला कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सहारनपुर: युवक ने बहन के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, वारदात से मचा हड़कंप

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी बहन के प्रेमी और उसके भाई पर घर में घुसकर हमला कर दिया। बहन के प्रेमी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना सहारनपुर में मंडी क्षेत्र के खाता खेड़ी स्थित सिराज कॉलोनी की है। मृतक की पहचान जुनैद के रूप में हुई है। वहीं जुनैद का बड़ा भाई एहसान घायल है। जुनैद का एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसके बारे में लड़की के परिवार वालों को पता चल गया। 

लड़की के परिजनों ने लड़के के घर जाकर समझाया और पंचायत में भी समझौता हुआ था। जुनैद से लड़की का भाई समीर रंजिश रखने लगा था। लड़की का भाई समीर अपने दोस्तों के साथ मिलकर सुबह 5 बजे छत के रास्ते जुनैद के घर में घुसा। 

उसने जुनैद को सोता देख उस पर भारी भरकम किसी चीज से हमला कर दिया। जुनैद के चीखने की आवाज सुनकर उसका बड़ा भाई उठ गया और बचाने के लिए जैसे ही आया तो लड़की के भाइयों और उसके दोस्तों ने उस पर भी वार कर दिया, जिससे दोनों के सिर की हड्डी टूट गई।

आरोपी दोनों भाइयों पर हमला करने के बाद फरार हो गए। परिजनों ने दोनों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान जुनैद की मौत हो गई। वहीं उसके बड़े भाई एहसान की हालत सीरियस है।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हमला करने वाले समीर के दोस्त राजा को गिरफ्तार कर लिया है। समीर व अन्य फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि अज्ञात लोगों ने दो बेटों पर घर में घुसकर जानलेवा हमला किया है। जांच की गई तो पता चला कि समीर और उसके दोस्त राजा ने घटना को अंजाम दिया है। इसमें कुछ अज्ञात उनके साथी भी हो सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है और पूरी निगरानी रखी जा रही है। इसमें जो संदिग्ध व्यक्ति है राजा, उसे हिरासत में ले लिया है। समीर की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है। 

Exit mobile version