गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे की हत्या, टॉयलेट में मिला शव

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के टॉयलेट में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे की लाश मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना से स्कूल में हड़कंप मचा हुआ है।

Updated : 8 September 2017, 12:47 PM IST
google-preferred

गुरुग्राम: देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दूसरी क्लास पढ़ने वाले एक बच्चे की लाश स्कूल के टॉयलेट में मिली।

यह भी पढ़ें: कानपुर: 34 माह से नहीं मिला वेतन, शुरु किया आमरण अनशन
बच्चे की उम्र महज 7 साल है। प्रारंभिक रिपोर्टो के मुताबिक यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। माना जा रहा है कि बच्चे की हत्या गला रेतकर की गई है। हालांकि हत्या किसने की है और इसके पीछे क्या वजह है, इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

यह भी पढ़ें: कानपुर में स्कूल बना अखाड़ा, शिक्षकों में हुई मारपीट
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है। पुलिस स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों से पूछताछ कर रही है।
मृतक बच्चे के पिता का कहना है कि शुक्रवार सुबह उनका बच्चा सही-सलामत स्कूल गया था। कुछ ही देर बाद स्कूल की ओर से फोन कर उन्हें बच्चे की तबीयत खराब होने की सूचना दी गई। आनन-फानन में वो स्कूल पहुंचे। जैसे ही वो स्कूल पहुंचे अपने बेटे के शव को देखकर बदहवास हो गये। क्योंकि उनके स्कूल पहुंचने से पहले ही उनका मासूम बेटा दम तोड़ चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।

Published : 
  • 8 September 2017, 12:47 PM IST

Related News

No related posts found.