Site icon Hindi Dynamite News

मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों की बाइक से हुई टक्कर, बाइक छोड़ मौके से हुए फरार

आए दिन छीना-छपटी और चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में एक ताजा मामला सामने आया है, जहां कुछ बदमाश एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे थें, लेकिन तभी उनकी दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। जिससे वो हड़बड़ी में बाइक वहीं छोड़ कर चले गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों की बाइक से हुई टक्कर, बाइक छोड़ मौके से हुए फरार

महराजगंज: मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाशों की एक बाइक से अचानक टक्कर होने के कारण बदमाश बाइक छोड़ भाग निकले। जिसे वहां से गुजर रही पुलिस ने बाइक जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: नेशनल हाइवे Vs बाई-पास, कुछ सुलगते सवाल..

शनिवार शाम लगभग 8 बजे मोबाइल छीन कर भाग रहे बाइक सवार ने तहसील चौराहे पर विपरीत दिशा से आ रही दूसरे बाइक में ठोकर मार दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक वो बदमाश अपनी अपाची बाइक नंबर UP 56 Q 6985 को छोड़कर मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक आदर्श नगर पंचायत निचलौल के आजाद मोहल्ला निवासी आलोक वर्मा निचलौल ठेकी के पास मोबाइल से बात कर रहे थे। 

तभी थाने की तरफ से आ रहे अपाची बाइक सवारों ने तेजी से मोबाइल छीनकर निचलौल मेन तिराहे से तहसील चौराहे की तरफ भागना शुरू कर दिया, उसी समय  निचलौल सीओ रणविजय सिंह अपने टीम के साथ गश्त पर निकले थे। जैसे ही उन्हें मामले का पता चला उन्होंने बाइक सवार उचक्कों का पीछा करना शुरू कर दिया। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: एक ही रात में एक साथ दो घरों में चोरी, दहशत में लोग

पुलिस ने मौके से बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि अपाची बाइक संख्या UP 56 Q 6985 जो की सिसवा के ब्लॉक अध्यक्ष शेषमणि के नाम पर है। शाम 4:00 बजे उनका मुनीम दीपक पुत्र नन्हे निवासी ग्राम सबया सिसवा ब्लाक अध्यक्ष शेषमणि से बताकर आया था। वह निचलौल अपने दोस्त के साथ किसी जरूरी काम से जा रहा है। निचलौल के लोगो ने बताया कि शहर में  ऐसी घटनाएं अब आए दिन हो रह रही है।

Exit mobile version