Road Accident in Uttar Pradesh: सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, 10 घायल

ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2024, 11:20 AM IST

नोएडा: ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर चार वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: अमेठी में सड़क दुघर्टना में शिक्षक की मौत

उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात यमुना एक्सप्रेसवे पर करौली बांगर गांव के पास हुई जब एक बस आगे चल रहे कैंटर से टकरा गई। थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया इसके बाद पीछे आ रहे वाहन एक के बाद एक टकराते चले गये।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मश्क्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। सिंह ने कहा, ‘‘इलाज के दौरान इटावा निवासी सत्यप्रकाश की मौत हो गई।’’

एक अलग घटना में, सूरजपुर क्षेत्र में तेज गति से जा रही कार ने एक मोटरसाइकिल और एक ऑटोरिक्शा में टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: सोनीपत में सड़क दुर्घटना में दिल्ली पुलिस के दो अधिकारियों की मौत

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज ने बताया कि शुक्रवार की रात को लखनावली गांव के पास स्थित आइटीबीपी के गेट नंबर-2 के सामने यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि घटना में मोटरसाइकिल सवार जितेंद्र (35) की मृत्यु हो गई जबकि उपेंद्र (40) घायल हो गया।

Published : 
  • 28 January 2024, 11:20 AM IST