Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in UP: सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 6 घायल

यूपी के सोनभद्र में महाकुंभ में लौट रहे श्रद्धालु भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in UP: सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 6 घायल

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र में रविवार सुबह बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड के पास बोलेरो और ट्रैलर की जोरदार टक्कर हो गई जिससे 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भेजा। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड के पास हुआ। सभी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। 

मौके पर एकत्रित भीड़

जानकारी के अनुसार श्रद्धालु प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान के लिए आए थे। कुंभ में स्नान करने के बाद वे वापस छत्तीसगढ़ रायपुर जा रहे थे। इस दौरान दरनखाड के पास श्रद्धालुओं की बुलेरो कार हादसे का शिकार हो गई।

हादसे में मृतकों की पहचान रायपुर निवासी अनिल प्रधान (37), रुक्मणी यादव (58), लक्ष्मी बाई (30) और ठाकुर राम यादव (58) के रुप में हुई है। जबकि दिलीप देवी, अभिषेक, हषित, सुरेंद्री देवी, योगी लाल, अहान और रामकुमार घायल हो गए।

चश्मदीदों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि  बोलेरो के उड़े परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। 

हादसे की जानकारी देते एएसपी कालू सिंह

सीएचसी बभनी में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर फिरोज आलम ने बताया कि दुर्घटना में कुल 11 घायलों को अस्पताल में लाया गया था। जिसमें चार को मृत हालत में लाया गया था। जबकि 7 लोग घायल स्थिति में अस्पताल में आए थे। घायलों में एक बच्चे सहित तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि हादसा सुबह 7.15 पर हुआ। बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड में महाकुंभ से वापस लौट रही बोलेरो CG 13 CA1165 जोकि रायगढ़ छत्तीसगढ़ जा रही थी। जिसमे 11 लोग सवार थे वही छत्तीसगढ़ की ओर से आ रही टेलर RJ 02 GC 3612 की साइड से टकरा गई। जिसमें मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई।

साथ ही कुछ लोग घायल हुए हैं। जिन्हें तत्काल पुलिस द्वारा सीएससी बभनी पहुंचाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया। सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version