Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in Raebareli: रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, 4 की दर्दनाक मौत, 8 घायल

यूपी के रायबरेली में सोमवार सुबह भयानक सड़क हादसे में कई घरों के चिराग बुझ गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in Raebareli: रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, 4 की दर्दनाक मौत, 8 घायल

रायबरेली: जनपद की लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गंगापुर बरस गांव के पास सोमवार को तेज रफ्तार डंपर ने आटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रायबरेली की तरफ से डंपर लालगंज आ रहा था। इसी दौरान सवारियां बैठाकर आटो लालगंज से रायबरेली की तरफ जा रहा था।

रायबरेली में भीषण हादसा

इस दौरान दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक्सीडेंट की सूचना पर फौरन कई थानों की पुलिस पहुंची और मामले की पड़ताल में जुटी है।

बताया जा रहा है कि ऑटो में कुल 12 लोग सवार थे। दर्दनाक हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी राम कुमार ने बताया कि एक ऑटो लालगंज से सवारी भरकर रायबरेली की तरफ जा रहा था इस दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार सभी लोग रोड पर इधर-उधर गिर गए। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।   

ऑटो पर बैंड बाजा का सामान भी रखा हुआ था। जिससे यह लगता है कि बैठी हुई सवारी में कुछ लोग शादी विवाह का कार्यक्रम निपटा करके लौट रहे थे।

लालगंज कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना में चार लोगों की मौत हुई है जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी शिनाख्त करने का प्रयास कर रही। 

Exit mobile version