Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident In Maharashtra: समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार सुबह एक निजी बस और कंटेनर ट्रक के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident In Maharashtra: समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत

अमरावती: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार सुबह एक निजी बस और कंटेनर ट्रक के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: ठाणे में आठ बंधुआ मजदूरों को बचाया गया, ईंट भट्ठा मालिक पर मामला दर्ज

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना नागपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर वडोना शिवनी गांव के पास सुबह करीब पांच बजे हुई। अधिकारी ने बताया कि बस में सवार दो यात्रियों और बस चालक के सहायक (क्लीनर) की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: चौकी प्रभारी को दौड़-दौड़ा कर पीटने के मामले में जानिये ये बड़ा अपडेट

उन्होंने बताया कि बस महाराष्ट्र के अहमदनगर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जा रही थी।

Exit mobile version