Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in J & K: जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसे, एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत सात लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, जम्मू और रियासी जिलों में रविवार को तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित सात लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in J & K: जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसे, एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत सात लोगों की मौत

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, जम्मू और रियासी जिलों में रविवार को तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित सात लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे एक दंपति और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, जानिए पूरा मामला 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि यह परिवार जम्मू से कश्मीर जा रहा था, दुर्घटना आधी रात के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टिकरी के पास सालोर में हुई और बचावकर्मियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन से शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

उन्होंने कहा कि लापरवाही से चलाए जा रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मारी, जो बाद में दूसरे ट्रक से टकरा गई।

उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में नितिन डोगरा (37), उनकी पत्नी रित्तू (32) और बेटियां खुशी (17) व वाणी (11) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक और बेटी बृंदा (15) को गंभीर चोट आईं।

यह भी पढ़ें: अमेठी में सड़क दुघर्टना में शिक्षक की मौत 

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोषी वाहन चालक को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है, जो दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया है।

उन्होंने बताया कि रियासी जिले के महोरे इलाके में हुई एक अन्य सड़क दुर्घटना में ऐजाज अहमद (32) और मोहम्मद आसिफ (26) नामक दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि उनकी कार सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। दोनों के शव बरामद कर परिवारों को सौंप दिए गए।

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में, एक अज्ञात ट्रक चालक की मौत हो गई।

अधिकारियों ने कहा कि मवेशियों से भरा उसका वाहन सुबह करीब पांच बजे जम्मू के झज्जर कोटली इलाके में मनवाल के पास एक पुल से नीचे गिर गया।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक मवेशियों की भी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि ट्रक जंद्राह से मनवाल की ओर जा रहा था और सौनू गांव के पास पुल से नीचे गिर गया।

Exit mobile version