Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in Fatehpur: रोडवेज बस ने स्कूल बस में मारी टक्कर, बस पलटी, कई बच्चे घायल

जनपद के बिंदकी क्षेत्र के दरबेसाबाद गांव के समीप सोमवार को रोडवेज बस की टक्कर से सीपीएस स्कूल बिंदकी की बस पलट गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in Fatehpur: रोडवेज बस ने स्कूल बस में मारी टक्कर, बस पलटी, कई बच्चे घायल

फतेहपुर: जनपद के बिंदकी क्षेत्र के बिंदकी कुंवरपुर मार्ग पर दरबेसाबाद गांव के समीप सोमवार को एक रोडवेज बस ने स्कूल बस को टक्कर मार दी जिससे सीपीएस स्कूल की बस खंदक में पलट गई। बस के पलटने से स्कूल बस में सवार कई बच्चे घायल हो। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल बच्चों को अस्पतला में भेजा गया।  बस पलटने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ लग गई।

स्कूल बस पलटने से बस में सवार आर्यन विश्वकर्मा 12 वर्ष पुत्र संदीप कुमार निवासी घरही खेड़ा कक्षा 7, अर्जित पटेल उम्र 14 वर्ष पुत्र अजय पटेल निवासी घरही खेड़ा कक्षा 7, आर्यन पटेल उम्र 13 वर्ष पुत्र मुकेश पटेल निवासी घरही खेड़ा कक्षा 7, आर्यन सोनकर उम्र 12 वर्ष पुत्र जैनेंद्र सोनकर निवासी घरही खेड़ा कोतवाली बिंदकी कक्षा 5, आयुष पटेल उम्र 7 वर्ष पुत्र विवेक पटेल निवासी घरही खेड़ा कक्षा एक तथा राजवर्धन उम्र 10 वर्ष निवासी कोरईया कोतवाली बिंदकी कक्षा 3 घायल हो गए।

जिनमें आयुष पटेल तथा राजवर्धन को मामूली चोट आई। अभिभावक उन्हें अपने साथ घर ले गए। जबकि आर्यन विश्वकर्मा, अर्जित पटेल, आर्यन पटेल व आर्यन सोनकर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक ने उनका इलाज किया।

अभिभावक जैनेंद्र सोनकर ने बताया कि सभी बच्चे बिंदकी कस्बे के चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। रोडवेज बस ने स्कूल बस में टक्कर मारी जिसके चलते स्कूल बस पलटकर खंदक में पलट गई। खुशकिस्मती रही कि सभी बच्चे बाल-बाल बच गए वरना बड़ा हादसा हो सकता था।  

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया। दो बच्चों को अभिभावक अपने घर ले गए जबकि चार बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था।

Exit mobile version