Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur News: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fatehpur News: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत

फतेहपुर: जनपद के राधानगर थाना क्षेत्र में बुधवार को खतरनाक सड़क दुर्घटना हो गई। घटना में  बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक सवार का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान मदनपुर गाँव निवासी शोनू (26) पुत्र धरम पाल के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार मृतक शोनू बाइक पर सवार होकर घर से तेल पेराने निकला था। राधानगर थाना क्षेत्र के आरवीएस स्कूल के समीप सामने से आई दूसरी बाइक से  भीषण भिड़ंत हो गई। इसी बीच रोड से गुज़र रही रोडवेज़ बस ने बाइक सवार शोनू को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। शोनू को घायल अवस्था में  इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

घटना की सूचना पाकर समाज सेवी अशोक तपस्वी को हुई तो मौके पर पहुंचे और उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर ने जाँच के उपरांत मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
 

Exit mobile version