Site icon Hindi Dynamite News

Rishikesh: दिल्ली से दोस्तों संग ऋषिकेश घूमने आए 2 युवक गंगा में बहे

दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए पांच युवक में दो युवक रविवार सुबह नहाने के दौरान गंगा के तेज बहाव में बह गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rishikesh: दिल्ली से दोस्तों संग ऋषिकेश घूमने आए 2 युवक गंगा में बहे

देहरादून: ऋषिकेश (Rishikesh) के निकट शिवपुरी (Shivpuri) में रविवार को दिल्ली (Delhi) के दो युवक (youths) गंगा नदी (Ganga river) में नहाते समय उसके तेज बहाव में बह गए। सूचना मिलने पर पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और युवकों की तलाश के लिए नदी में खोजबीन अभियान (Search Operation) शुरू किया। लेकिन उनका अभी तक कुछ पता नहीं चला है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली के ओखला निवासी आकाश और संदीप (दोनों की उम्र 23 वर्ष) अपने तीन अन्य मित्रों सचिन, राजीव चौधरी और महेश के साथ शनिवार देर रात्रि करीब दो बजे शिवपुरी के एक होटल पहुंचे थे। 

नदी में बहे युवकों को तलाशती एसडीआरएफ की टीम

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह गंगा नदी में नहाते समय तेज बहाव के कारण आकाश बहने लगा। जिसे बचाने के लिए संदीप भी नदी में कूद गया। लेकिन नदी के तेज बहाव में दोनों दूर तक बहते चले गए। उनकी तलाश में एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चला रही है।

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि आकाश 23 वर्ष पुत्र इन्दरपाल व संदीप 23 वर्ष पुत्र गणेश निवासी ओखला न्यू दिल्ली अपने साथी सचिन पुत्र राम तीरथ निवासी मजदूर कल्याण कैम्प दिल्ली व राजीव चौधरी पुत्र सुभाष चंद निवासी साकेत दिल्ली तथा महेश पुत्र डाल चंद निवासी शक्ति विहार मीठापुर दिल्ली के साथ रात्रि में करीब 2 बजे शिवपुरी आयी थे।

जिसमें से आकाश व संदीप रविवार सुबह करीब 6:30 बजे सबमिट होटल से आगे नीचे गंगा किनारे नहाने लगे। इस दौरान दोनों पानी के तेज बहाव में डूब गये। डूबे युवकों के परिजन को सूचना दे दी गई है।

दो युवक लापता
पुलिस ने बताया कि आकाश और संदीप सुबह होटल के नीचे गंगा नदी के किनारे नहाने लगे और इसी दौरान वे पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए। एसडीआरएफ और पुलिस के गोताखोरों के दल युवकों की तलाश के अभियान में जुटे हैं। युवकों के परिजन को घटना के बारे में सूचना दे दी गयी है।

गौरतलब है कि पर्यटकों के साथ पहले भी कई बार गंगा नदी में डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं। पर्यटकों को जागरुक करने के लिए पुलिस की ओर से समय समय पर अभियान भी चलाया जाता है।

Exit mobile version