ICSE और ISC के परिणाम 29 मई को..

आईसीएसई के 10वीं और आईएससी 12वीं के परीक्षा परिणाम 29 मई को घोषित किए जाएंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 May 2017, 2:12 PM IST

नयी दिल्ली: आईसीएसई के 10वीं और आईएससी के 12वीं के परीक्षा परिणाम 29 मई को घोषित किए जाएंगे। परीक्षाओं को आयोजित कराने वाला काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन आईसीएसई डिजिटल लॉकर की सुविधा पेश करेगा ताकि डिजिटल तौर पर दस्तखत किए गए प्रमाण पत्रों और अंक तालिकाओं को रखा जा सके। काउंसिल ने पहली बार उम्मीदवारों के लिए अंक तालिका की फिर से जांच करने का प्रावधान रखा है।

यह भी पढ़ें: लंबे इंतजार के बाद घोषित हुआ बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम
 

आईसीएसई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सचिव गैरी अरथून ने एक बयान में कहा कि काउंसिल 29 मई को दोपहर तीन बजे परीक्षा परिणामों का ऐलान करेगा। इम्तिहान के नतीजे काउंसिल के करियर पोर्टल और इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे और साथ ही में एसएमएस के माध्यम से भी परिणामों का पता लगाया जा सकता है।
 

यह भी पढ़ें: युवाओं के लिए खुशखबरी, अब सरकारी और प्राइवेट जॉब के लिए देने होंगे एक ही एग्जाम

‘इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सकेंडरी एजुकेशन आईसीएसई या इंडियान स्कूल सर्टिफिकेट आईएससी के नतीजे एसएमएस के माध्यम से प्राप्त करने के लिए छात्र को आईसीएसई या आईएसई और अपनी सात अंक की आईडी कोड लिखकर 09248082883 पर एसएमएस कर देना है।

Published : 
  • 27 May 2017, 2:12 PM IST