Gorakhpur: कराटे कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
इंटरनेशनल शोतोकान कराटे डू क्योंकाई के तत्वावधान में एम. के. कराटे एकेडमी, गोलाबाजार गोरखपुर द्वारा द्वितीय कराटे कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वी.एस.एस.वी. इंटर कॉलेज के सामने आयोजित हुआ, जिसमें बच्चों और युवाओं में कराटे के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।