Entertainment: रणवीर-दीपिका ने पीएम केयर्स फंड में दिया डोनेशन

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण ने कोरोना वायरस के विरूद्ध चल रही जंग में पीएम-केयर्स फंड में डोनेशन दिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 April 2020, 2:16 PM IST
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण ने कोरोना वायरस के विरूद्ध चल रही जंग में पीएम-केयर्स फंड में डोनेशन दिया है।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्रीटीस पीएम केयर्स फंड में डोनेशन दे रहे हैं। इस कड़ी में अब रणवीर और दीपिका भी शामिल हो गये हैं।
 
 
रणवीर ने अपने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए लिखा, “मौजूदा परिस्थितियों में छोटे से छोटा प्रयास भी मायने रखता है। हम पूरी विनम्रता के साथ पीएम-केयर्स फंड में योगदान देने का संकल्‍प लेते हैं और आशा है कि आप भी इसमें योगदान देंगे। इस संकट की घड़ी में हम सब एक साथ हैं। जय हिंद. दीपिका और रणवीर।”(वार्ता)

Published : 
  • 4 April 2020, 2:16 PM IST