Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: बाड़मेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,पकड़ी सवा करोड़ रुपए की अवैध शराब

राजस्थान पुलिस ने बाड़मेर जिले में 1.25 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: बाड़मेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,पकड़ी सवा करोड़ रुपए की अवैध शराब

जयपुर: राजस्थान पुलिस ने बाड़मेर जिले में 1.25 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बाड़मेर के जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि खुफिया सूचना मिली थी कि फलोदी की तरफ से आ रहा एक ट्रेलर पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब लेकर रागेश्वरी एवं सांचौर होते हुए गुजरात की तरफ जाएगा।

यह भी पढ़ें: कोटा में छात्र ने फसल की गुणवत्ता का आकलन करने में मदद के लिए बनाया AI रोबोट

आनंद ने बताया कि इसके बाद रास्ते पर नाकाबंदी कर पंजाब नम्बर के संदिग्ध ट्रेलर को रुकवाया गया और इसकी तलाशी ली गयी तो चावलों की बोरी के पीछे छुपा कर रखे गये 1045 पेटी (कार्टन) अवैध शराब बरामद की गयी।

यह भी पढ़ें: शीतलहर की चपेट में राजस्थान के कई इलाके

उन्होंने बताया कि पंजाब में बनी इस अवैध शराब की बाजार में कीमत सवा करोड़ रुपए आंकी गयी है।

पुलिस ने ट्रेलर पर सवार सुखविंदर सिंह (32) एवं केवल (28) को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version