Rajasthan Assembly: संस्कृत में शपथ लेने वाले विधायकों का सम्मान होगा

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी संस्कृत में शपथ लेने वाले 21 विधायकों को शुक्रवार को सम्मानित करेंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 January 2024, 7:01 PM IST

जयपुर: राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी संस्कृत में शपथ लेने वाले 21 विधायकों को शुक्रवार को सम्मानित करेंगे।

संस्कृत भारती के जयपुर प्रान्त मंत्री कृष्णकुमार कुमावत ने एक बयान में बताया कि राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा में 21 नवनिर्वाचित विधायकों ने संस्कृत भाषा में शपथ लेकर संस्कृत के संरक्षण में सहयोग किया है और राजस्थान का गौरव बढाया है।

यह भी पढ़ें: हर नागरिक का स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित करना हमारा प्रमुख लक्ष्य

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, संस्कृतभारती , भारती मासिक पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि समारोह में विधानसभा अध्यक्ष प्रोफेसर वासुदेव देवनानी मुख्य अतिथि होंगे ।विद्यालय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

Published : 
  • 18 January 2024, 7:01 PM IST