देवरिया: रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के गहिला दुधैला में रैन बसेरा का किया गया शिलान्यास

जिले के रूद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के गहिला दुघैला में रैन बसेरा का शिलान्यास सांसद कमलेश पासवान ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लोगों को सुविधा दिलाने, उनकी समस्याओं को दूर करने की दिशा में निरन्तर प्रयत्नशील है।

Updated : 7 July 2018, 5:23 PM IST
google-preferred

देवरिया: जिले के रूद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के गहिला दुघैला में रैन बसेरा का शिलान्यास सांसद कमलेश पासवान ने किया। इस अवसर पर बोलते सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि केंद्र की माननीय मोदी व प्रदेश की योगी सरकार जन समस्याओं को दूर करने, उनकी ख़ुशीहाली के लिए, किसानों की आय बढ़ाने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है।

 

उन्होंने कहा कि हम अपने पिछले कार्यकाल के वादे को आज पूरा कर रहे हैं। सांसद निधि से रैन बसेरा का शिलान्यास कर निश्चित ही समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य होगा। इसके लिए गांव के लोगों की भी इस कार्य को अपना समझना होगा।

हमारी सरकार लोगो को सुविधा दिलाने,उनकी समस्याओं को दूर करने की दिशा में निरन्तर प्रयत्नशील है। इस अवसर पर गाँवो के प्रधान, उनके प्रतिनिधि और गाँव के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Published : 
  • 7 July 2018, 5:23 PM IST

Related News

No related posts found.