Site icon Hindi Dynamite News

देश की अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर कसा तंज, वीडियो जारी कर कही ये बात..

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आज एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने अर्थव्यवस्था का हाल बताने की कोशिश की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देश की अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर कसा तंज, वीडियो जारी कर कही ये बात..

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि उसने असंगठित पर प्रहार कर देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।

राहुल गांधी ने सोमवार को एक वीडियो सन्देश में कहा कि अर्थव्यवस्था पर यह आक्रमण सोची समझी रणनीति के तहत किया गया है और इसका मकसद असंगठित क्षेत्र में काम करने वाली बड़ी आबादी को गुलाम बनाना है।

सब्सक्राइब करें हमारा टेलीग्राम चैनल

उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र देश में 90 फ़ीसदी से ज्यादा आबादी को रोजगार देता है लेकिन मोदी सरकार ने रोजगार पैदा करने वाले क्षेत्र को जानबूझकर तबाह कर रही है। उन्होंने इसे एक साजिश बताया और कहा कि यह देश के लीगो को गुलाम बनाने की कोशिश है और इसकी पहचान कर सबको इसके खिलाफ लड़ना पड़ेगा।

Exit mobile version