Site icon Hindi Dynamite News

Farm Laws: राहुल गांधी ने दिल्ली में बैरिकेडिंग और किलेबंदी पर उठाए गंभीर सवाल, कहा- यह स्थिति देश के लिये ठीक नहीं

कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रेजीडेंट राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने राजधानी दिल्ली में की जा रही बैरिकेडिंग को लेकर भी सवाल उठाये। पढिये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Farm Laws: राहुल गांधी ने दिल्ली में बैरिकेडिंग और किलेबंदी पर उठाए गंभीर सवाल, कहा- यह स्थिति देश के लिये ठीक नहीं

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रेजीडेंट राहुल गांधी ने कृषि कानून औकर किसानों के आंदोलन को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने राजधानी दिल्ली में की जा रही बैरिकेडिंग को लेकर भी गंभीर सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर जो कुछ भी सरकार द्वारा किया जा रहा है, वह स्थिति देश के लिये ठीक नहीं है। 

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार दिल्ली में किलेबंदी क्यों कर रही है? क्या ये किसानों से डरते हैं? – क्या किसान दुश्मन हैं? क्या बात करने के लिए हाथों में स्टील की लाठी,सड़कों पर कील और घेराबंदी जरूरी है?  

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में की जा रही बैरिकेडिंग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि किसान हिंदुस्तान की शक्ति हैं और इनको दबाना, मारना और धमकाना सरकार का काम नहीं है। यह स्थिति देश के लिये ठीक नहीं है।

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार का काम किसान से बात करने का है और इस समस्या को सुलझाने का है। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी को तुरंत किसानों की बात माननी चाहिए और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए। किसान पीछे नहीं हटेंगे, अंत में सरकार को ही पीछे हटना पड़ेगा। इसमें सबका फायदा है कि आज ही हट जाएँ।  
 

Exit mobile version