Site icon Hindi Dynamite News

Hathras: हाथरस में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी का बड़ा बयान

यूपी के हाथरस में मची भगदड़ के बाद आज राहुल गांधी पीड़ितों व उनके परिजनों से मिलने पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने बयान दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये खबर।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Hathras: हाथरस में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी का बड़ा बयान

हाथरस: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाथरस में पीड़ितों से मुलाकात की। यहां भगदड़ की घटना के संबंध में शुक्रवार को राहुल गांधी ने कहा कि प्रशासन की ओर से चूक हुई थी। राहुल गांधी ने कहा कि वह इसे ‘‘राजनीतिक’’ रंग नहीं देना चाहते। राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पीड़ितों के लिए बिना किसी देरी के अधिकतम मुआवजा' जारी करने का भी आग्रह किया। बता दें कि जिले के फुलरई गांव में बीती 2 जुलाई को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई अन्य घायल हो गए थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक हाथरस में आज सुबह पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में गांधी ने कहा कि, ‘‘यह दुख की बात है कि इतने परिवारों को कष्ट सहना पड़ा, इतने लोगों ने अपनी जान गंवा दी।’’

राहुल गांधी का बायन

आगे राहुल गांधी ने कहा कि, ‘‘मैं राजनीतिक नजरिए से बात नहीं करना चाहता, लेकिन प्रशासन की ओर से कुछ चूक हुई है। गलतियां हुई हैं और उनकी पहचान की जानी चाहिए।’’ राहुल गांधी ने कहा कि पीड़ित परिवारों के लिए यह कठिन समय है और उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा देना चाहिए, क्योंकि वह गरीब हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से ‘अधिकतम मुआवजा’ देने का आग्रह किया है।

राहुल गांधी ने कहा कि, गरीब परिवार हैं और उनके लिए यह कठिन समय है। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वह खुले दिल से मुआवजा दें। उन्हें अभी इसकी जरूरत है। अगर आप उन्हें छह महीने बाद, एक साल बाद मुआवजा देंगे या इसमें देरी करेंगे तो इससे किसी को फायदा नहीं होगा। मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाना चाहिए और जो भी दिया जाए, खुले दिल से दिया जाना चाहिए। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उन्होंने मृतकों परिवार के सदस्यों के साथ व्यक्तिगत तौर पर बातचीत की है।

 

 

Exit mobile version