Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli News: राहुल गांधी ने अपने फोन से मिला दिया डॉयल 181, फिर खुली DM की पोल

दिशा की बैठक में राहुल गांधी ने महिला संरक्षण-सुरक्षा योजनाओं के मुद्दे को लेकर अपने मोबाइल से हेल्पलाइन नंबर 181 को डायल कर दिया। इसके बाद डीएम की पोल खुल गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli News: राहुल गांधी ने अपने फोन से मिला दिया डॉयल 181, फिर खुली DM की पोल

रायबरेली: दिशा की बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने मोबाइल से हेल्पलाइन नंबर 181 को डायल कर दिया। इस दौरान हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) से किसी ने कॉल रिसीव नहीं की।

सुरक्षा योजनाओं की खुल गई पोल

दिशा की बैठक के दौरान मंगलवार को सांसद राहुल गांधी के सामने रायबरेली में महिला संरक्षण और सुरक्षा योजनाओं की पोल खुल गई। डीएम हर्षिता माथुर जब जिले में महिला संरक्षण-सुरक्षा योजनाओं का बखान किया, तो राहुल ने अपने मोबाइल से हेल्पलाइन नंबर 181 को डायल कर दिया। इस दौरान हेल्पलाइन नंबर से किसी ने कॉल रिसीव नहीं की। इस पर राहुल बोले कि मेरा ही फोन नहीं उठा तो कैसी सुरक्षा है आपकी।

बतौर चेयरमैन के तौर पर शामिल हुए राहुल गांधी

सांसद राहुल गांधी पहली बार जिले की विकास और अनुश्रवण बैठक में बतौर चेयरमैन शामिल हुए। बैठक शुरू हुई तो विकास योजनाओं के बंडल खोले गए और एजेंडा नंबर सात के तहत महिला संरक्षण और सुरक्षा योजना का बिंदु उठा।

इस पर डीएम हर्षिता माथुर ने तमाम योजनाओं, हेल्पलाइन नंबर और महिला संरक्षण पर बोलना शुरू किया। उन्होंने बताया कि डायल 181 कॉल सेंटर के तहत 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2024 तक 74 मामले आए, जिनका निस्तारण किया गया। सीधे सेंटर पर इसी अवधि के दौरान 1506 मामले आए और सभी का निस्तारण किया गया।

राहुल गांधी ने किया लाइव टेस्ट 

इसी तरह 766 मामलों का फॉलोअप किया गया, जिसमें 137 का निस्तारण हो चुका है। जिले में मिशन शक्ति 0.5 और वन स्टाप सेंटर के जरिए महिला सुरक्षा और संरक्षण की कवायद की जा रही है। इतना सुनने के बाद राहुल गांधी ने अपने मोबाइल से डायल 181 को कॉल किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। इस पर वह हंस पड़े और बोले कि मेरा फोन नहीं उठा तो कैसी सुरक्षा है आपकी, इसे देखिए।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com

Exit mobile version