Site icon Hindi Dynamite News

Rahul Gandhi in Raebareli: राहुल गांधी के दो दिन के रायबरेली दौरे की जानिये कुछ खास बातें

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर पहुंचे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rahul Gandhi in Raebareli: राहुल गांधी के दो दिन के रायबरेली दौरे की जानिये कुछ खास बातें

रायबरेली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी गुरूवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर पहुंचे। दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी के पहुंचने पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार राहुल गांधी सबसे पहले बछरावां के पिपलेश्वर हनुमान मंदिर चूरूवा पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। वह बछरांवा में कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करने वाले हैं और उसके बाद 12 बजे शहर के सिविल लाइन स्थित मूलनिवासी छात्रावास में छात्रों से इंटरेक्शन करेंगे। 

राहुल गांधी का दो दिवसीय दौरा बेहद व्यस्त है, वे एक के बाद एक कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ महत्वपूर्ण बैठकें भी करेंगे। वो राही ब्ल़ॉक के उत्तर पारा में महिलाओं व समाजसेवियों के साथ बैठक करेंगे। 

इसके बाद वे शंकरपुर गाँव मे अमर सेनानी राणा बेनी माधव की मूर्ति का अनावरण करेंगे और ऊँचाहार और सदर विधानसभा के गाँव का भी निरीक्षण करने वाले हैं। 

कल यानी 21 फरवरी को राहुल गांधी सांसद आवास में जनता से मुलाकात करने के साथ भीरा गोविंदपुर गाँव में वीरा पासी की मूर्ति पर माल्यार्पण और मॉडर्न रेलकोच फैक्ट्री का निरीक्षण भी करेंगे। 

राहुल गांधी का रायबरेली दौरा लालगंज के गेस्ट हाउस में युवा संवाद के साथ संपन्न होगा, जिसके बाद वे दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

Exit mobile version