Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: बच्चा वार्ड में फायर सेफ्टी की हुई जांच, नर्सों को दी ट्रेनिंग

झांसी के मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में हुई हृदय विदारक आग की घटना के बाद से रायबरेली में अग्निशमन विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: बच्चा वार्ड में फायर सेफ्टी की हुई जांच, नर्सों को दी ट्रेनिंग

रायबरेली: झांसी के मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में हुई हृदय विदारक आग की घटना के बाद से रायबरेली का अग्निशमन विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है। अग्निशमन विभाग द्वारा बुधवार को जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में पहुंचकर स्टाफ नर्सों को अग्निशमन यंत्र को चलाने की ट्रेनिंग दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसी को लेकर सतर्कता पूर्वक रायबरेली मुख्य अग्नि शमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय महिला व पुरुष वार्ड में जाकर स्टाफ़ को जागरूक किया गया।

जानकारी के अनुसार सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज जिला चिकित्सालय महिला व पुरुष का आज निरीक्षण किया गया। फायर सेफ्टी सिस्टम की कमियों क़ो दूर करने हेतु निर्देशित किया गया।

साथ ही आग की घटना से बचने के लिये क्या क्या सावधानी बरतें और आग लगने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए  तुरन्त बुझाने के विषय में भी विस्तार पूर्वक हॉस्पिटल स्टॉफ नर्स व रोगियों क़ो जानकारी दी गयी।

सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अक्सर फायर सेफ्टी यूनिट की लोगों को सही से जानकारी नही होती जिसके चलते है घटना के समय उसे सही है इस्तेमाल नही कर पाते।

उन्होंने बताया कि आग लगने पर भागने की बजाय समय रहते काबू कैसे पाया जाए इसके बारे में काम करना चाहिए। साथ ही आग न लगे इसके लिये भी प्रयास रहे।

उन्होंने स्टाफ नर्स को हॉस्पिटल में रखे अग्निशमन यंत्र को चलाने के बारे में भी जागरूक किया।

Exit mobile version