Hyderabad: प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर पर क्यों की तोड़फोड़?

हैदराबाद में सिनेमाघर में मची भगदड़ में महिला की मौत के बाद पीड़ित परिवार के लिए पैसों की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर में तोड़फोड़ की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 December 2024, 7:23 PM IST

हैदराबाद: साउथ के सुपरस्टार पर अल्लू अर्जुन के घर पर रविवार शाम को प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की। दरअसल, हैदराबाद में एक सिनेमाघर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। उस दौरान सिनेमाघर में अल्लू अर्जुन भी मौजूद थे। 

उग्र प्रदर्शनकारी से पीड़ित परिवार के लिए पैसों की मांग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ कर दी। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि अल्लू अर्जुन पीड़ित परिवार को वादे से ज़्यादा पैसे दें और उनकी देखभाल करें।

प्रदर्शनकारियों ने तख्ती पकड़े जुबली हिल्स में उनके घर पर पत्थर और टमाटर फेंके। साथ ही फूलों के गमले तोड़े और अभिनेता से पीड़ित परिवार की देखभाल करने की मांग की। 

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि अर्जुन को पीड़ित परिवार को कम से कम ₹1 करोड़ देने चाहिए, क्योंकि पुष्पा 2: द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। एक प्रदर्शनकारी ने चैनल से कहा, "हम मांग करते हैं कि अल्लू अर्जुन दिवंगत रेवती के परिवार का ख्याल रखें। अब समय आ गया है कि वे रेवती के परिवार के साथ खड़े हों। अगर यह मांगें पूरी नहीं हुईं तो हम आपको कहीं नहीं जाने देंगे।"

Published : 
  • 22 December 2024, 7:23 PM IST