Site icon Hindi Dynamite News

बिजली कटौती के विरोध में अंडमान के स्वराज द्वीप में 11 से 13 दिसंबर तक धरना प्रदर्शन

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हैवलॉक द्वीप के नाम से मशहूर स्वराज द्वीप में होटल व्यवसायियों, टूर संचालकों और स्थानीय लोगों ने लगातार बिजली कटौती के विरोध में 11 से 13 दिसंबर तक तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिजली कटौती के विरोध में अंडमान के स्वराज द्वीप में 11 से 13 दिसंबर तक धरना प्रदर्शन

पोर्ट ब्लेयर: अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हैवलॉक द्वीप के नाम से मशहूर स्वराज द्वीप में होटल व्यवसायियों, टूर संचालकों और स्थानीय लोगों ने लगातार बिजली कटौती के विरोध में 11 से 13 दिसंबर तक तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है।

धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों ने कहा कि बार-बार बिजली कटौती दैनिक जीवन को प्रभावित करने के अलावा पर्यटन उद्योग को भी प्रभावित कर रही है।

आंदोलन के दौरान पर्यटन गतिविधियां बाधित नहीं होंगी।

प्रदर्शनकारी हैवलॉक बाजार में प्रदर्शन करेंगे और अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे 14 दिसंबर से क्रमिक भूख हड़ताल कर सकते हैं और पर्यटन क्षेत्र में हड़ताल का आह्वान भी कर सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अंडमान -निकोबार द्वीप समूह के ‘होटलियर्स एसोसिएशन’ ने बिजली कटौती की समस्या पर चिंता व्यक्त की है और मुख्य सचिव केशव चंद्रा को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।

स्वराज द्वीप पंचायत प्रधान अजीत कुमार रॉय ने को बताया कि स्थानीय लोग, होटल मालिक, रिसॉर्ट मालिक और टूर ऑपरेटर ने 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है।Edit Meta

Exit mobile version