Site icon Hindi Dynamite News

प्रियंका गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-अपनी कमजोरियां छिपा रही है सरकार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आर्थिक मंदी को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि आर्थिक मंदी की खबरों से देश की जनता चिंतित है लेकिन मोदी सरकार इस बारे में हैरान करने वाली चुप्पी साधे हुए है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
प्रियंका गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-अपनी कमजोरियां छिपा रही है सरकार

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आर्थिक मंदी को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि आर्थिक मंदी की खबरों से देश की जनता चिंतित है लेकिन मोदी सरकार इस बारे में हैरान करने वाली चुप्पी साधे हुए है। गांधी ने कहा कि मंदी की खबरें हर दिन आ रही हैं लेकिन सरकार इसका ठोस समाधान निकालने और देश की जनता को भरोसा दिलाने की बजाय बहानेबाजी कर रही है और इस संबंघ में अपनी कमजोरियों को छिपाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और मलेशिया के प्रधानमंत्री के बीच हुई मुलाकात, उठा जाकिर नाइक का मामला

कांग्रेस महासचवि ने गुरुवार को यहां ट्वीट कर कहा, “काउंटडाउन : हर दिन मंदी की खबर और हर दिन भारतीय जनता पार्टी सरकार की इस पर खामोशी, दोनों बहुत खतरनाक है। इस सरकार के पास न हल है न देशवासियों को भरोसा दिलाने का बल। सिर्फ बहानेबाजी, बयानबाजी और अफवाहें फैलाने से काम नहीं चलेगा।”

यह भी पढ़ें: Article 370: जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात के बीच राष्ट्रपति से मिले राज्यपाल सत्यपाल मलिक 

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस ने घोषित किये पांच प्रत्याशी

मंदी को लेकर कांग्रेस सरकार पर लगातार हमला कर रही है और उसके नेता एक के बाद एक इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने में लगे हैं। हाल ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने कहा था कि देश बड़ी मंदी की तरफ बढ रहा है और सरकार दलगत राजनीति से उठकर सबके साथ विचार कर इसका हल निकालना चाहिए। (वार्ता)
 

Exit mobile version