Uttar Pradesh News: यूपी में मकान बनाने वालों के लिए खुशखबरी.. बिल्डिंग मैटेरियल से जुड़ी ये चीजें होंगी सस्ती

यूपी में मकान बनाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि यूपी में बिल्डिंग मटीरियल से जुड़ी कुछ चीजें सस्ती हो सकती है।

Updated : 8 October 2020, 11:02 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी में मकान बनाने वालों के लिए खुशखबरी है। बताया जा रहा है कि यहां जल्द ही बालू-मौरंग के दामों में गिरावट देखने को मिल सकती है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि दाम घटने के बाद क्या होगा मोरंग-बालू का नया रेट।

बालू-मौरंग के दामों में गिरावट के बाद जहां मौरंग के दामों में करीब 20 रुपये की कमी हो सकती है तो वहीं बालू के दाम 10 रुपये प्रति घनफुट तक कम हो सकती है।

बता दें कि बालू-मौरंग के दाम में इसलिए गिरावट देखने को मिल सकती है क्योंकि यूपी में बालू-मौरंग के करीब 200 खनन पट्टों की आवंटन प्रक्रिया पर काम चल रहा है। अगर इन सभी खदानों से बालू-मौरंग बाजार में आने लगे तो इसकी दाम में कमी होगी। 

वैसे देखा जाये तो मानसून के मौसम में खनन कार्य की प्रक्रिया बंद रहती है, ऐसे में भंडारण की बालू-मौरंग बाजार में आती है। वहीं इसकी काला बाजारी के कारण उसका दाम काफी ज्यादा होता है। जो आम लोगों के वश की बात नहीं है कि ऐसे में वो इसे खरीद के घर बना सके। प्रदेश सरकार की नई भंडारण पॉलिसी लाने से कालाबाजारी पर लगाम लग गया है। 

बता दें कि यूपी में बालू व मौरंग की कुल 546 खदानें हैं। मानसून सीजन खत्म होने के तुरंत बाद यूपी में खनन कार्य फिर शुरू हो गया है।

Published : 
  • 8 October 2020, 11:02 AM IST

Related News

No related posts found.