Site icon Hindi Dynamite News

Dussehra 2024 : सिद्धार्थनगर की ऐतिहासिक रामलीला की तैयारियां जोरों पर, जानिये इस बार की खास बातें

सिद्धार्थनगर कीअतिप्राचीन और ऐतिहासिक रामलीला मेले की तैयारियां जोरों से चल रही है। पयोहारी आश्रम के महंथ श्री लाल बिहारी दास जी ने इस मेले को लेकर डाइनामाइट न्यूज को जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Dussehra 2024 : सिद्धार्थनगर की ऐतिहासिक रामलीला की तैयारियां जोरों पर, जानिये इस बार की खास बातें

सिद्धार्थ नगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद के उस्का बाजार में ऐतिहासिक रामलीला मेले की तैयारियां जोरों से चल रही है। नगर पंचायत उस्का के ईओ अभिनव श्रीवास्तव ने मेला ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों को इस मेले का शिद्दत से इंतजार रहता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस महामेले में पयोहारी आश्रम उस्का राजा के महंथ लाल बिहारी दास (Mahant Lal Bihari Das) जी का भी बड़ा योगदान रहता है। जनपद सिद्धार्थ नगर के नगर पंचायत उस्का बाजार (Uska Bazar) में करीब 200 साल से अधिक प्राचीन मेले का आयोजन कल भव्य तरीके से किया जाएगा। 

सनातन काल से चला आ रहा यह मेला 

मेले की जानकारी यहां के पयोहारी आश्रम के महंथ श्री लाल बिहारी दास जी, EO अभिनव श्रीवास्तव, सदस्य पयोहारी आश्रम सेवक मंडल उस्का राजा सिद्धार्थ सिंह ने डाइनामाइट न्यूज (Dynamite News) को दी।

उन्होंने कहा कि, यह मेला सनातन काल से चला आ रहा है और इसकी तैयारी जोरों से चल रही है। सुरक्षा,साफ-सफाई, पेयजल, आपूर्ति आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिससे मेले में किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

25 से 30 हजार लोगों की होगी भीड़ 

इस मेले में आने वाले छोटे-बड़े दुकानदारों को नगर पंचायत उस्का द्वारा किसी भी तरह के टेक्स से मुक्त रखा गया है। इस मेले में कर्मा केवट लिया, बकैनिहा, उसका राजा, लक्षनपुर, महादेवा, गंगाधर पुर सहित सैकड़ों गांवों के 25 से 30 हजार लोगों की भीड़ शिरकत करती है।

भीड़ को ध्यान में रखते हुए, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस तरह इस मेले की भव्यता इसके आकर्षण में बढ़ोतरी करता है। कल मेले में रावण वध के आयोजन के बाद 14 अक्टूबर सोमवार को राम राज्याभिषेक के साथ इस ऐतिहासिक रामलीला मेले का सफलतम समापन होगा।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version