

थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के होशियारपुर गांव में रहने वाली एक गर्भवती महिला ने बीती रात को जहर खाकर कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
नोएडा: थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के होशियारपुर गांव में रहने वाली एक गर्भवती महिला ने बीती रात को जहर खाकर कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि होशियारपुर गांव में रहने वाली महिला पूजा (29 वर्ष) गर्भवती है। उसने बीती रात को मानसिक तनाव के चलते जहर खा लिया।
उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में महिला को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा)
No related posts found.