World Youth Chess Championship: U-18 में प्राग्ना ने जीता गोल्ड मेडल, भारत के हिस्से 7 पदक

भारत के आर. प्राग्ना ने शनिवार को वर्ल्ड यूथ चेस चैम्पियनशिप में विजेता बनकर देश का नाम रोशन किया है। अंडर-18 ओपन वर्ग में जीत हासिल करके उन्होनें गोल्ड मेडल जीता है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 October 2019, 1:17 PM IST

चेन्नईः भारत के आर. प्राग्ना यहां आयोजित वर्ल्ड यूथ चेस चैम्पियनशिप के अंतिम दिन शनिवार को अंडर-18 ओपन वर्ग का चैम्पियन बनकर उभरे हैं।  प्राग्ना ने शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीता है।

यह भी पढ़ेंः World Women's Boxing Championship में मैरी कॉम ने किया कमाल, रचा इतिहास

चेन्नई के 14 साल के ग्रैंडमास्टर ने 11वें और अंतिम राउंड में जर्मनी के वालेनटिन बुकेल्स के खिलाफ ड्रॉ खेला और 9 अंकों के साथ विजेता बने। भारत के हिस्से में इस चैम्पियनशिर में कुल सात पदक आए हैं। जिसमें तीन रजत और तीन कांस्य मेडल शामिल हैं। अंडर-16 गर्ल्स कटेगरी में भारत की बीएम अक्षया पदक नहीं जीत सकीं। वह अनोशा माधियान से हाकर पदक से दूर हो गईं।

यह भी पढ़ें: सायना ने ट्वीट कर वीजा के लिए विदेश मंत्री जयशंकर से मांगी मदद

 

दूसरी तरफ अंडर-14 वर्ग में लड़कियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया है। इस वर्ग में दिव्या देशमुख और रक्षिता रवि ने दो पदक दिलाए हैं। उन्होनें अपने शानदार प्रदर्शन से रजत मेडल पक्का कर लिया है।

Published : 
  • 13 October 2019, 1:17 PM IST