Site icon Hindi Dynamite News

गरीबों पर टूटा दबंगों का कहर, महिलाएं-बच्चे समेत कई लोग लहूलुहान

अमेठी में मारपीट और दबंगई के मामले लगातार बढते जा रहे हैं। एक नये मामले में दबंगों का कहर गरीब परिवार पर इस कदर टूटा की महिलाएं, बच्चे समेत कई लोग बुरी तरह घायल हो गये।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गरीबों पर टूटा दबंगों का कहर, महिलाएं-बच्चे समेत कई लोग लहूलुहान

अमेठी: थाना शिवरतनगंज में ग्राम जैतपुर में एक गरीब परिवार पर गांव के दबंगों का कहर टूट पडा़ l मारपीट में परिवार की महिलाओं और बच्चों सहित कई हुए लहूलुहान हो गये l बुरी तरह से घायल लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है l

जानकारी के मुताबिक  निग्राम जैतपुर निवासी मुन्नी देवी पत्नी गया प्रसाद ने पुलिस को दिए गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि बुधवार रात्रि लगभग आठ बजे गांव निवासी गुड्डू सिंह अपने परिवार के लगभग दर्जनों लोगों के साथ जब अशोक सैनी से मारपीट कर रहे थे तो मेरे परिवार के लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। बचाव में आने से गुस्साए दबंगों ने मुन्नी देवी के परिवार पर भी हमला बोल दिया और लात, घूसा, लाठी, डंडे से मारना शुरु कर दिया, जिसमें परिवार के 13 लोगों को चोटें आई हैं l इस हमले में लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है l

क्षेत्र में लगातार बढ़ रही दबंगई और मारपीट की घटनाओं को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि अमेठी में पुलिस का खौफ लगभग खत्म होता जा रहा है l जो पुलिसिया कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाता है l 

इस मामले में थाना प्रभारी शिवरतनगंज अजीत कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ को फोन पर बताया कि मारपीट करने वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है l

Exit mobile version