Azamgarh: अष्टधातु की मूर्तियों के लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, लोगों को करोड़पति बनाने का दिखाते थे सपना
यूपी में मूर्तियों को लूटने वाला और जालसाजी कर लोगों को ठगने वाला गैंग आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया है। पढ़ें पूरी खबर..
आजमगढ़ः थाना मुबारकपुर में अष्टधातु की मूर्तियों के लुटेरे और जालसाजी कर रातों रात करोड़ पति बनने का सपना दिखाने वाला गैंग आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया है।
मुबारकपुर के राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की 6 मूर्तियों की चोरी की जांच कर रही पुलिस टीम ने तीन दिन पहले एक महिला समेत 6 लुटेरों को गिरफ्तार किया था। वहीं शनिवार को पुलिस ने नगर के बाइपास से तीनों शातिर लुटेरे और ठग चन्द्रभूषण सिंह, इन्द्रेश कुमार, करमजीत मौर्या को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
Azamgarh: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी को लगी गोली, जानिये पूरी खबर
वहीं पुलिस की छानबीन में यह सामने आया कि ये तीनों बड़े पैमाने पर मंदिरों से अष्टधातु की मूर्तियों को लूटने की साजिश और लूट के बाद मूर्तियों को अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बेचते थे। गिरफ्तारी के दौरान इन आरोपियों के पास से ठगी की नगदी, प्राचीन सिक्के एवं इलेक्ट्रानिक उपकरण और भारी मात्रा में विदेशी करेंसी के फर्जी दस्तावेज बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Azamgarh: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़के सपा नेता, की गिरफ्तारी की मांग
पूछताछ में आरोपियों के बताए गए स्थान पर बेलईसा स्थित आफिस से फर्जी कूटरचित दस्तावेज और लैपटाप, प्रिन्टर और नगद 60 हजार रुपया बरामद किया गया। यह गैंग तमाम लोगों को पेट्रोल पम्प, गैस एजेन्सी और शस्त्र लाईसेन्स दिलाने के नाम पर भी कुट रचित दस्तावेज दिखाकर ठगी करता है। ये सभी आरोपी मुबारकपुर के रामजानकी मन्दिर की मूर्ति चोरी का साजिशकर्ता हैं।