महराजगंजः कानपुर के बिकरु गांव में पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद फरार कुख्यात बदमाश विकास दुबे की तलाश जहां कई जिलों की पुलिस कर रही है। वहीं महराजगंज जिले के भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है और भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर सोनौली पुलिस विकास दुबे का फोटो चस्पा कर रही है।
यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के इस राजदार पर कसा यूपी एसटीएफ ने शिकंजा
भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर सोनौली पुलिस विकास दुबे का फोटो चस्पा कर रही है हर आने वालों की सघन जांच कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि विकास दुबे सुरक्षित स्थान तलाशने को लेकर नेपाल भाग सकता है।
नेपाल की सीमाओं पर विकास दुबे के पोस्टर चस्पा किए जा रहे हैं ताकि कोई भी व्यक्ति अगर उसे देखे तो पहचान कर पुलिस को सूचित कर सके। वहीं सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान उसकी तलाश में पेट्रोलिंग कर रहे हैं और सीमा पर सीसीटीवी से भी नज़र रखी जा रही है।

