Site icon Hindi Dynamite News

UP Police: कानपुर में विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर क्यों हुआ हमला? 3 पुलिसकर्मी घायल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में जमीन के विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में हेड कांस्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Police: कानपुर में विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर क्यों हुआ हमला? 3 पुलिसकर्मी घायल

कानपुरः कानपुर में बिठूर के प्रतापपुर हरि गांव के पपरिया इलाके में जमीन के विवाद की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पीआरवी टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। ग्रामीणों के पथराव के कारण पीआरवी टीम में शामिल हेड कांस्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, सिर पर ईंट लगने के कारण हेड कांस्टेबल बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। इलाज के लिए तीनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

सिंहपुर के शिवालिक अपार्टमेंट निवासी अंकित यादव ने बिठूर कटरी के प्रतापपुर हरि गांव में प्लाट खरीदा था। गुरुवार को वह इस प्लाट पर निर्माण कार्य करा रहे थे। इसे लेकर गांव के उनके पारिवारिक रामचंद्र ने विरोध शुरू कर दिया। अंकित यादव ने कंट्रोल रूम में फोन कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर डायल 112 की पीआरवी संख्या 411 मौके पर पहुंची। 

पीआरवी में तैनात हेड कांस्टेबल निखिल कुमार, चालक राजेश सिंह, सिपाही विकास सोनकर ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से बातचीत कर रहे थे उसी दौरान रामचंद्र निषाद एवं उनके पारिवार के अन्य सदस्य छोटू निषाद, फूलचंद, छेदी और अन्य लोगों ने महिलाओं के साथ मिलकर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान सिर पर ईंट लगने से हेड कांस्टेबल निखिल कुमार वहीं बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। 

हेड कांस्टेबल को घायल देख अन्य सिपाहियों ने उन्हें उठाने की कोशिश की लेकिन पथराव के कारण सिपाही विकास सुधाकर और ड्राइवर राजेश सिंह भी घायल हो गए। घायल सिपाही की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ ही गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
 

Exit mobile version