Site icon Hindi Dynamite News

कन्नौज में पुलिस टीम पर हमला, झाड़ियों में छिपकर बचाई जान, चार सिपाही घायल

कन्नौज में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिस कर्मी गांव के बाहर झाड़ियों में छिपकर जान बचाने को मजबूर हो गए। पथराव में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कन्नौज में पुलिस टीम पर हमला, झाड़ियों में छिपकर बचाई जान, चार सिपाही घायल

कन्नौज: महिला सपा नेता के भाई के घर पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिस कर्मियों ने गांव के बाहर झाड़ियों में छिपकर जान बचाई। पथराव में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पीआरवी 112, एंबुलेंस और सपा नेता के भाई की बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सपी अमित कुमार आनंद कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि 14 ग्रामीणों की पहचान की गई है। इसमें से तीन हिरासत में हैं। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर आए लोग

नसरापुर निवासी सपा नेता रुबी राजपूत के भाई संजय राजपूत ठठिया के सिखवापुर में रहते हैं। आरोप है कि रविवार रात करीब 12 बजे गांव के ही तीन लोगों की संजय के साथ मारपीट हो गई थी। इसमें संजय को चोटें आई थीं। शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे दो ट्रैक्टर-ट्राली से भरकर महिलाएं और पुरुष थाने पहुंचे।

उन्होंने हंगामा किया और ठठिया थाना प्रभारी विजय सिंह को बताया कि संजय राजपूत गांव में अवैध ढंग से शराब की बिक्री करते हैं। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कर घर भेज दिया। इधर शाम सात बजे संजय राजपूत घर पहुंचे तो फिर ग्रामीणों से विवाद हो गया। इसके बाद संजय ने यूपी 112 को फोन कर घर में ग्रामीणों के पथराव कर हमला करने की सूचना दी और एंबुलेंस भी बुला ली।

पीआरवी 112 और थाना प्रभारी विजय सिंह गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया। महिला आरक्षी किरन देवी, आरक्षी रवि और विकास घायल हो गए।

 

Exit mobile version