Site icon Hindi Dynamite News

Azamgarh: पुलिस ने 48.06 किलोग्राम गांजा किया बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

यूपी के आजमगढ़ में पुलिस ने 48.06 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Azamgarh: पुलिस ने 48.06 किलोग्राम गांजा किया बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़: जिले में जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की सुबह लगभग 5 बजे एक कार से 48.06 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। बाजार में बरामद गांजे की कीमत चार लाख अस्सी हजार रुपये बताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जीयनपुर पुलिस व स्वाट टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक सफेद रंग की मारूति आती दिखाई दी, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने जब गाड़ी को रोककर चेकिंग की तो अभियुक्तों के कब्जे से चार पैकेट व एक प्लास्टिक के झोले में कुल 48.06 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 04 लाख 80 हजार रूपये है। 

विभिन्न थानों में आपराधिक मुक़दमें दर्ज 
चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार, चार मोबाइल और कुल 4270 रूपये नकद बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग जनपद जौनपुर से गांजा लेकर आते है और आजमगढ़ में थोड़ा-थोड़ा बेचकर पैसा कमाते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त रामचन्द्र यादव पुत्र स्वर्गीय भभूति यादव निवासी ग्राम चरउवा थाना कप्तानगंज, अंकित जायसवाल पुत्र पन्ना लाल जायसवाल निवासी बाजार गोसाई थाना रौनापार व अनिल गुप्ता पुत्र स्वर्गीय सन्तु निवासी भादों थाना दीदारगंज शामिल हैं। इनके ऊपर जनपद के विभिन्न थानों में आपराधिक मुक़दमें दर्ज हैं।

 

Exit mobile version